

पंजाब – : नवांशहर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पिता का कसूर इतना था कि उसने शराब पीने से रोका और नशे की खातिर रुपये नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर लिया है।
मामला गांव सलोह का है।
मृतक की बेटी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके भाई का कुछ साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। भाई की बेटी गांव सलोह में रह रही है। शनिवार को भतीजी का फोन आया कि दादा की मौत हो गई है। जब वह घर पहुंची तो घर में लोग इकट्ठे थे। उसने बताया कि भतीजी ने उन्हें यह जानकारी दी कि उसके पिता ने दादा सुरेंद्र कुमार को डंडों से पीटा, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके भाई बलराज सिंह ने करीब तीन साल पहले भी पिता से मारपीट की थी और उनकी बाजू तोड़ दी थी। तब रिश्तेदारों ने बातचीत कर मामले को सुलझा दिया था। अब उन्हें यकीन है कि उनके पिता सुरेंद्र कुमार की मौत भाई बलराज सिंह के पिटाई करने और उससे आई गंभीर चोट से हुई है।
एसएचओ नरेश कुमारी की अगुवाई में पुलिस ने आरोपी बलराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी कोई काम नहीं करता है। वह शराब के लिए पिता सुरिंदर से रुपये मांग रहा था और रुपये न मिलने पर आरोपी ने अपने पिता को पीटा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।