December 7, 2023
Read Time:2 Minute, 14 Second

पंजाब -: कनाडा में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ आज पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर पंजाब में छापेमारी चल रही है।

पंजाब पुलिस गोल्डी बराड़ के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरे राज्य के जिलों में आज सुबह सात बजे से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आज दोपहर दो बजे तक चलेगी. पुलिस की यह कार्रवाई पंजाब के सभी जिलों में जारी है ।

पुलिस शाम 5 बजे एडीजीपी को रिपोर्ट सौंपेगी. दरअसल, यह रेड गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए की जा रही है. बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंक-गैंगस्टर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कुल 11 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की, जिसमें गोल्डी बराड़ का भी नाम शामिल है. गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता

है ।

गोल्डी के अलावा आतंकियों कि इस लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह शामिल हैं. एनआईए का कहना है कि इस लिस्ट में शामिल सभी गैंगस्टर व आतंकी भारत में हत्या, फिरौती, तस्करी के वारदातों को अंजाम देते हैं ।

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About The Author