

इस साल अक्टूबर महीने में क्रिकेट का महाकुंभ एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खेला जाना है. इस बार पूरा विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. भारत में 12 साल बाद विश्व कप खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले जिम्बाब्वे में क्वालिफायर खेला जाएगा.
इसके लिए सभी टीमें एक-एक करके अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं. इसी सिलसिले में अमेरिका ने भी अपने स्क्वॉड के ऐलान किया है, जिसमें आधे से अधिक भारतीय मूल के खिलाड़ी मौजूद हैं.
अमेरिका ने घोषित की विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका भी धीरे-धीरे क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है. अमेरिका इस बार विश्व कप के लिए क्वालिफायर खेलेगा. इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकन टीम के 6 खिलाड़ी भारतीय मूल के है तो तीन खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के है.
टीम के कप्तान मोनंक पटेल को बनाया गया है जो भारतीय मूल है वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी को देखे तो उसमे अभिषेक पराडकर, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, सौरव नेत्रवल्कर और सुशांत मडोनी को मौका दिया गया है वहीं पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों कि चर्चा करे तो उसमे अली खान, उस्मान रफ़ीक़ और श्यान जहांगीर को मौका दिया गया है.
भारतीय मूल के खिलाड़ी विश्व में छाए
अगर आप एक बार नजर उठा कर देंखे तो हर देश में एक या दो खिलाड़ी भारतीय मूल के होते है. इंग्लैंड में रवि बोपारा और समित पटेल हुआ करते थे, तो वेस्टइंडीज में रामनरेश सरवन और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी भारतीय मूल के थे. दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान मूल के इमरान ताहिर तो न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के ईश सोढ़ी जैसे खिलाड़ी हैं.
आईसीसी क्वलिफ़ायर के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम
USA Squad: मोनांक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस (उपकप्तान), अभिषेक पराडकर, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, निसर्ग पटेल, नोसतस कैनजी, साइतेजा मुक्कामला, सौरव नेत्रवल्कर, श्यान जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मडोनी, उस्मान राफिक