December 11, 2023
Read Time:4 Minute, 10 Second

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर अब खुद को खालिस्तानी कहने वाले अमृतपाल सिंह ने जवाब दिया है। अमृतपाल सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर कहा कि सरकारें तो सिखों के खून की दुश्मन हैं बाकी लोग जो मर्जी करते रहें।

अमृतपाल सिंह ने कहा कि वे तो लारेंस को मंत्री भी बना सकती हैं। ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था। अमृतपाल सिंह ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा।

नौजवानों से गुजारिश है कि वे पंथ के लिए काम करें और करते रहें। हमने पंथ और पंजाब की रक्षा करनी है। किसी के पीछे लग कर अपनों के खून का दुश्मन नहीं बनना, जैसा सिद्धू मूसेवाला मामले में हुआ। यही नहीं अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियारों की कमी नहीं है। अंगरक्षकों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होने के मामले में अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियार बहुत हैं। असलहा कहीं नहीं जाएगा। वहीं अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह जल्द ही बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए मोर्चे में भी जाएगा।

इस बीच पंजाब में गैंगवार भी चरम पर पहुंचती दिख रही है। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद अब गौंडर गैंग ने भी धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गैंग ने पंजाबी में पोस्ट डाली है और लिखा है कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज हैं। लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा। गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, अगर दम है तो बाहर आकर हमसे लड़े। गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बनते हो।

लॉरेंस को गौंडर गैंग की धमकी, तब तुम दुबके रहते थे

गौंडर गैंग ने पोस्ट में लिखा कि लॉरेंस तेरा भी पता है कि तू कितना बड़ा बदमाश है, जब विक्की गौंडर जिंदा था तो तुम घर से बाहर निकलने से भी डरते थे। अब तुम बड़े बदमाश बन रहे हो। अंदर बैठकर फुकीर मार रहे हो, हिम्मत है तो बाहर आओ। जिस दिन हमारे हाथ आ गया, उस दिन या तो भगवान को पता क्या होगा या हमें। ज्यादा बातें न कर, तुझे मौत बहुत मुश्किल से आनी है।

बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद जेल प्रशासन सख्त, 4 मोबाइल बरामद

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद बठिंडा जेल प्रशासन भी सख्त हो गया है। यहां चेकिंग के दौरान चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरक्षा को लेकर एक बार फिर जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। हाल ही में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू किया है। जब यह इंटरव्यू सामने आया, उस समय बिश्नोई बठिंडा की सेंट्रल जेल में बंद था, इस इंटरव्यू से पंजाब की राजनीति और पंजाब पुलिस में बवाल मचा हुआ है।

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About The Author