

नई दिल्ली. अमृतपाल केस (amritpal case) के बाद केन्द्र के साथ अब पंजाब पुलिस ने भी प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का मेगा प्लैन तैयार किया है. एक महीने में इसे अंजाम देने की योजना बनाई गई है. इसके तहत प्रदेश में 7200 अवैध आर्म्स लाइसेंस पर व्यापक कार्रवाई होगी. 813 लाइसेंस को पहले ही रद्द किया जा चुका है. इस कार्रवाई में अमृतपाल के करीबी बड़ी तादात में शामिल हैं. इसके अलावा हर थाने के टॉप फाइव संदिग्धों की सूची तैयार कर ली गई है. अमृतपाल प्रकरण में सरकार को यही देखने को मिला था राज्य में धड़ल्ले से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं.
यही वजह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद पंजाब की आंतरिक सुरक्षा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों की दो बैठक बीते 1 सप्ताह के अंदर हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा बल हथियारों पर दिया गया है. फिर भले ही वो छोटे हथियार पाकिस्तान की सीमा पार करके ड्रोन के जरिए पंजाब में पहुंचाने की कोशिश हो या फिर कट्टरपंथियों के पास लाइसेंस हथियारों की खेप. 8 हजार से ज्यादा संदिग्ध हथियार पंजाब पुलिस के निशाने पर हैं.