Read Time:1 Minute, 45 Second

सबसे सफल टेस्ट कप्तान में से एक ग्रैम स्मिथ ने खेल के मैदान पर काफी नाम कमाया.

उनके नाम साउथ अफ्रीका का सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. 1 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे स्मिथ मैदान पर तो कई रिकॉर्ड धवस्त करने के कारण चर्चा रहे, मगर साल 2015 में वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.

फरवरी 2015 में स्मिथ ने ऐलान किया कि वो अपनी पत्नी आयरिश सिंगर मॉर्गन डीन से अलग हो गए हैं. दोनों ने अपनी 4 साल की शादी को खत्म कर लिया, मगर तलाक से पहले ही दोनों के बीच जमकर बवाल मचा था और ये बवाल स्मिथ के एक गलत मैसेज की वजह से हुआ.

दरअसल स्मिथ ने गलती से एक मैसेज अपनी पत्नी को भेज दिया, जो वो अपने वकील को भेजना चाहते थे. उन्होंने पहले तो अपनी पत्नी को कहा कि वो शादी को सफल बनाना चाहते हैं.इसके बाद उन्‍होंने एक मैसेज लिखा कि वो तलाक चाहते हैं. इस मैसेज को वो अपने वकील को भेजना चाहते थे, मगर गलती से उन्होंने अपनी पत्नी को भेजा दिया.

मैसेज देखते ही बवाल मच गया और इसके 2 सप्ताह बाद ही दोनों अलग हो गए हैं. स्मिथ के तलाक के बाद दिसंबर 2016 में उनकी गर्लफ्रेंड रॉमी ने बेटे को जन्म दिया था. 2019 में दोनों ने शादी की.

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %