

जालंधर महानगर के लंबा पिंड बाइपास स्थित गुलमर्ग सिटी में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि स्विफ्ट कार में सवार 2 व्यक्तियों ने उक्त व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर 34600 रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण के रूप में हुई है। पिस्तौल के बल पर लूट की बात का पता लगाया जा रहा है। लक्ष्मण संतोखपुरा स्थित दोआबा गैस एजेंसी में काम करता है।
पीड़ित लक्ष्मण गैस सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान कार सवार 2 युवक आए। जो कि पहले उससे गैस की होने के बार में कहने लगे। लक्ष्मण के बयानों के अनुसार दोनों ने पहले उसे बातों में उलझाना शुरू कर दिया। उसके बाद फिर एक ने उसे काबू किया और दूसरे ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए।