Read Time:2 Minute, 59 Second

पंजाब सरकार की तरफ से जिला जालंधर में प्राइमरी हेल्थ केंद्रों में 32 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए। इन क्लीनिकों में 26 ग्रामीण क्षेत्रों में और 6 शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए है, जहां पर्याप्त प्रशिक्षण के बाद स्टाफ को तैनात किया गया है।

वैसे जिले में 46 आम आदमी क्लीनिक बनने हैं, लेकिन 14 का काम अभी पूरा ना होने के कारण समर्पित नहीं हो पाए।

आप विधायकों ने किया उद्घाटन

बस्ती दानिशमंदा में विधायक शीतल अंगुराल, गांव धनोवाली में विधायक रमन अरोड़ा और करतारपुर के विधायक बलकार सिंह ने गांव रंधावा मसंदा में आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किया। हलका नकोदर के गांव बिलगा, उग्गी, मल्लियां कला, तलवन, सरींह और कोट बादल खां में विधायक इंद्रजीत कौर मान ने इन क्लीनिकों की शुरुआत की। इसी तरह गांव रुपेवाली के क्लीनिक की शुरुआत राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने की।

गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्य

आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सेहत सेवाओं के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है, जिसके तहत पंजाब के विभिन्न हिस्सों में आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए है। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक लोगों को उनके घरों के पास बुनियादी और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों पर विभिन्न प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था की गई

इन स्थानों पर शुरू हुए क्लिनिक

पीएचसी अरजनवाल, रायपुर-रसूलपुर, जंडियाला, रुड़का कलां, पंडोरी निझरा, बुटरां, उग्गी, दयालपुर, दुसांझ कलां, नगर, बोलिना, जमशेर खास, रायपुर फराला, गोराया, बालोकी, गिद्दरपिंडी, लसूरी, बिलगा, कोट बादल खां, तलवण, मौ साहिब, चिट्टी, रंधावा मसंदा, मल्लियां कलां, सरीह, रुपेवाली, धनोवाली, भारगो कैंप, दकोहा, नागरा, गांधी नगर और बस्ती दानिशमंदा शामिल है।

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %