Read Time:2 Minute, 57 Second

साल 2023 का आगाज़ होते ही ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि कंपनी 18 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और अब खबरें आ रही हैं कि अमेजन कंपनी के Warn Act के तहत करीब 2,300 कर्मचारियों को वार्निंग नोटिस मिल गया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलावा Costa Rica और कनाडा में काम करने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है.

कंपनी के सीईओ Andy Jassy ने जैसा कि पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. इसका असर जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में देखने को मिला जब कंपनी ने लगभग 8 हजार कर्मचारियों की छंटनी करते हुए कर्मचारियों की संख्या में 2 फीसदी की कटौती कर दी थी.

जैसा कि कंपनी के सीईओ पहले ही 18 हजार लोगों की नौकरी जाने का संकेत दे चुके हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में 8 हजार कर्मचारियों के बाद अब भी छंटनी की लहर जारी है, ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी में काम करने वाले और भी लोगों की नौकरी जा सकती है.

एक के बाद एक टेक कंपनी कर रही छंटनी की घोषणा

दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां एक-एक कर छंटनी जैसे बड़े फैसले लेती जा रही हैं, याद दिला दें कि हाल ही में Microsoft ने भी लगभग 11 हजार लोगों को कंपनी से बाहर निकालने का फैसला लिया है. माइक्रोसॉफ्ट में होने वाली इस छंटनी का असर कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग पर पड़ेगा, इसका मतलब कंपनी के इस विभाग में काम करने वाले कर्मचारी छंटनी से प्रभावित होंगे.

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कोविड के दौरान 36 फीसदी लोगों को हायरिंग की थी और अब कंपनी ने केवल 5 प्रतिशत ही कर्मचारियों की छंटनी करने का बड़ा फैसला लिया है. लेकिन वहीं, कंपनी के CEO Satya Nadella ने इस बात को भी सुनिश्चित किया था कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डिविजन में लोगों की हायरिंग करेगी. याद दिला दें कि पिछले साल Twitter और Meta जैसी बड़ी कंपनियों ने भी हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %