December 10, 2023
Read Time:2 Minute, 42 Second

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास की घोषणा कर दी है. अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2019 में ही अलविदा कह दिया है.

हालांकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. पर अब उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी छोड़ दी है और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है.

अमला ने किकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए कहा कि ‘मेरे पास ओवल मैदान की शानदार यादें है. एक प्लेयर के रूप में इसे छोड़ना मुझे इसके लिए बहुत आभार से भर देता है. मैं एलेक स्टीवर्ट और पूरे सरे स्टॉफ, प्लेयर्स और सदस्यों का ईमानदारी से धन्यवाद करता हूं. मैं सरे को शुभकामनाएं देता हूं और कई और ट्रॉफियां जीतने की उम्मीद करता हूं’.

शानदार रहा है अमला का करियर
39 वर्षीय दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला का करियर काफी शानदार रहा है. इंटरनेशनल करियर में अमला के आंकड़े को देखे तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 9,282 रन बनाए हैं. इस दौरान अमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए थे. वह अपने देश के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में नाबाद 311 रन की पारी खेली थी.

टेस्ट के अलावा अमला ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए 181 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8,113 रन बनाए है. वनडे में उन्होंने 27 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. अमला ने 44 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 1277 रन बनाए हैं.

अमला का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 265 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 शतक और 93 अर्धशतक की मदद से 19,521 रन बनाएं हैं.

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About The Author