

टैट के पेपर में प्रिंस गर्ग के उपर एक प्रशन भी आ चुका है और ये किसी इतिहास से कम नहीं है
हिमाचल प्रदेश का एक जाना माना नाम प्रिंस गर्ग जब भी कॉमेडी की बात की जाएगी और इस शख्स का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े काम करने वाला यह लड़का आज कॉमेडियन प्रिंस गर्ग के नाम से जाना जाता है हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा गावं गरली सूहिं का रहने वाला यह लड़का आज पूरे देश में अपनी कला का डंका बजा रहा है प्रिंस गर्ग ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किऐ है जो भले ही आज तक किसी ने ना किऐ हो वह 5 बार लगातार यूथ फेस्टिवल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं और साथ ही एक ऐसा अवार्ड उनके नाम है इसे पाने के लिए शायद हर कॉमेडियन का सपना होता है 2020 में इस अवार्ड से उन्हें नवाजा गया था जिसका नाम था जसपाल भट्टी अवार्ड जसे इन्हें अमृतसर में सम्मानित किया गया था और साथ ही उन्हे द किंग ऑफ कॉमेडी के अवार्ड से भी नबाजा जा चुका है व इसके अलाबा बहुत सारे अवार्ड अपने नाम करने वाला नाम है प्रिंस गर्ग और आज के समय में कोई ही ऐसा मेला यह बड़ा स्टेज होगा हिमाचल प्रदेश का जहां पर अपनी कला का लोहा ना मनवाया होगा और प्रिंस गर्ग हिमाचल के प्रथम स्टैंड उप कॉमेडियन है जिन्होंने नेशनल टीवी पर हसाने का मुखिया कौन शो पर भी अपनी कला का जादू दिखाया है



और प्रिंस गर्ग ने हिमाचल का प्रथम कॉमेडी शो भी निकाला था जिसका नाम प्रिंस का पिटारा था और ये शो इतना हिट हुआ की वर्ष 2021 में हुए टैट के पेपर में प्रिंस गर्ग के उपर एक प्रशन आया था और ये किसी इतिहास से कम नहीं है।
कॉमेडियन प्रिंस गर्ग हसाने के साथ-साथ पढ़ाई में जल्द ही अपनी पीएचडी शुरू कर रहे हैं हिमाचल का यह उभरता हुआ नाम ऐसे ही हिमाचल का नाम पूरी दुनिया में करता रहे