December 11, 2023
Read Time:2 Minute, 15 Second

पाकिस्तान ने कराची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. बाबर ने नाबाद शतक जड़ा. जबकि रिजवान ने नाबाद 88 रन बनाए.

इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 19.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 88 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए. बाबर ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस तरह पाक ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. 

इससे पहले इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. डकेट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. सैम कर्रन 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

बाबर ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ-साथ बाबर ने एक खास मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. बाबर टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इन दोनों ने दो-दो शतक लगाए हैं.

About Post Author

Jonas

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About The Author