

जालंधर। जालंधर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बण्टी जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक सुशील रिंकू से नाराज थे और पार्षद रोहन सहगल का जालंधर के कैंट के विधायक परगट सिंह के साथ खींचतान चल रही थी। इन्ही कारणों के चलते उन्होंने आज AAP पार्टी ज्वाइन की है।

इन नेताओँ को आप में ज्वाइन करवाने के लिए जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल का अहम भूमिका रही। मोहाली में आप कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी मेयर बण्टी और रोहन सहगल ने आप पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर आप के प्रभारी जरनैल सिंह, हरचरण बरसट, राजेन्द्र कौर व अन्य नेता मौजूद रहे।